मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा : कमलनाथ का इंतजार कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - Violation of social distance

छिंदवाड़ा जिले के इमलिया खेड़ा हवाई पट्टी पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ का इंतजार कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई.

Activists rushed to receive former Chief Minister Kamal Nath, blasted social distancing
कमलनाथ का इंतजार कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : May 27, 2020, 10:39 PM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में चौथी बार लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिससे लोग अपने घरों में कैद रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा सके. लेकिन छिंदवाड़ा जिले के इमलिया खेड़ा हवाई पट्टी पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के स्वागत का इंतजार कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अगवानी में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नकुलनाथ छिंदवाड़ा दौरे पर आने वाली थे. जिनके स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जिले के लोग बड़ी संख्या में इमलिया खेड़ा हवाई पट्टी के बाहर गेट पर भीड़ लगाकर खड़े थे. इस दौरान किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. सभी प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे.

हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ का दौरा रद्द होने के बाद लोग वहां से वापस चले गए. लेकिन बड़ी बात यह है कि लॉकडाउन और कोरोना वायरस के चलते एक स्थान पर भीड़ इकट्ठा होने की अनुमति प्रशासन द्वारा नहीं दी गई है.

इसके बावजूद भी हवाई अड्डे के बाहर लोगों का हुजूम लगा रहा और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग कि धज्जियां उड़ा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और लोगों पर किसी प्रकार की सख्ती करते नजर नहीं आये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details