छिंदवाड़ा। मंगलवार को छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट में जिला कांग्रेस अध्यक्ष और कार्यकर्ता राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि लॉकडाउन के दौरान सभी लोगों के व्यवसाय बंद हैं और लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. जिसको देखते हुए लोगों के बिजली के बिल माफ या कम किए जाए. साथ ही पेट्रोल-डीजल के दाम भी कम किए जाएं.
बिजली बिल व पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने की मांग पर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन - Electricity bill waived in Chhindwara
छिंदवाड़ा में कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उनकी मांग है कि बिजली के बिल और पेट्रोल-डीजल के दामों को कम किया जाए.
ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी
हाल ही में राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक-एक रुपए की बढ़ोत्तरी की थी.कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि कर रही है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल-पेट्रोल के दाम कम हो रहे हैं.