छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी व्यापार और छोटे उद्योग बंद है. जिसके कारण लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. वही आज कांग्रेस नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा छिंदवाड़ा कलेक्टर को ज्ञापन, दिव्यांगों को सहायता राशि देने की मांग - छिंदवाड़ा में दिव्यांग
छिंदवाड़ा में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मिलने वाली 1 हजार सहायता राशि नहीं मिलने पर विरोध जताया है.
![कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा छिंदवाड़ा कलेक्टर को ज्ञापन, दिव्यांगों को सहायता राशि देने की मांग Congress workers submitted memorandum to Chhindwara collector in the name of CM Shivraj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7473237-388-7473237-1591268188539.jpg)
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा सीएम शिवराज के नाम छिंदवाड़ा कलेक्टर को ज्ञापन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा सीएम शिवराज के नाम छिंदवाड़ा कलेक्टर को ज्ञापन
साथ ही उन्होंने मांग की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के समय वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत दिव्यांगों को 1 हजार रुपए अतिरिक्त देने की बात कही थी, जो अभी तक उन लोगों को नहीं मिली है. जिसके विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज के नाम छिंदवाड़ा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
Last Updated : Jun 5, 2020, 12:47 PM IST