छिंदवाड़ा। जिले में किसान अपने खेतों में फसल लगा चुका है, वहीं अब खाद और यूरिया के लिए दुकानों और सोसायटी पर भीड़ लग रही है जिसको लेकर कांग्रेस ने उप संचालक कृषि को ज्ञापन सौंपा है.साथ ही 2 यूरिया की खाली बोरी भी दी है.ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान परेशान हैं. किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा है, जिसके कारण किसान दर-दर भटक रहा है.
छिंदवाड़ा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूरिया की कालाबाजारी को लेकर सौंपा कृषि उपसंचालक को ज्ञापन - Agricultural Deputy Director Chhindwara
छिंदवाड़ा में ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कृषि उपसंचालक को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें यूरिया की समस्या के निराकरण और उसकी कालाबाजारी पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
साथ ही ये आरोप भी लगाया है कि जिले में यूरिया की कालाबाजारी जमकर हो रही है, जिसके कारण किसान और ज्यादा परेशान हो रहे हैं. जल्द ही इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो आगामी समय में वो उग्र आंदोलन करेंगे.
वही उपसंचालक कृषि का कहना है कि जिले में यूरिया की किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि किसान यूरिया के लिए सोसायटी में अधिक मात्रा में पहुंच रहे हैं. किसान साल भर का यूरिया एक ही बार में ही ले जाना चाहते हैं, जिसके कारण यहां दिक्कत आ रही है. वहीं शिकायत मिल रही है कि यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है या रेट से अधिक दामों में दिए जा रहे हैं. वहां कार्रवाई की जा रही है.