छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद स्वीकार किया है कि मध्यप्रदेश में कई जगह कांग्रेस पार्टी का संगठन कमजोर (Congress weak in many places of Madhya Pradesh) है, इसलिए उन्हें 22 महीने पहले से ही पार्टी को मजबूत करने के लिए तैयारी शुरू करनी पड़ी है.
एमपी में डेल्टा-ओमीक्रॉन वैरिएंट का बढ़ता खतरा! मंत्रियों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराएगी सरकार, पॉजिटिविटी रेट में इंदौर-भोपाल-उज्जैन में टक्कर
कमलनाथ ने स्वीकारी संगठन की कमजोरी
कमलनाथ छिंदवाड़ा में पत्रकारों से मुलाकात कर रहे थे, इसी दौरान मध्यप्रदेश में कांग्रेस संगठन के हालात पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि कुछ जगह संगठन की हालत अच्छी है, लेकिन कई जगह खराब है. इसलिए उन्होंने 22 महीने पहले ही संगठन को मजबूत करने और फिर से प्रदेश में सरकार बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है और 2023 के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं.
22 माह बाद फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार
कमलनाथ ने कहा कि भाजपा ने धोखेबाजी कर सरकार बना तो ली थी, लेकिन 22 महीने बाद फिर से जनता इन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी और एक बार फिर कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बनेगी. छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के विकास का नया इतिहास 22 महीने बाद फिर लिखा जाएगा और मध्यप्रदेश एक बार फिर खुशहाल स्थिति में आएगा.