छिंदवाड़ा। कृषि कानून और बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रही है. जिसके चलते छिंदवाड़ा के ब्लॉक स्तर पर भी कांग्रेस विरोध जता रही है. विरोध प्रदर्शन में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के अलावा जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद रहे.
नवेगांव से मनकुघाटी तक निकाली गई पदयात्रा
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवेगांव के कांग्रेस पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने क्षेत्र के किसानों के साथ 10 किमी की पदयात्रा कर किसान आंदोलन का समर्थन कर तीनों कृषि कानूनों का जमकर विरोध किया. ब्लॉक कांग्रेस नवेगांव के पर्यवेक्षक छोटू पाठक एवं अध्यक्ष सिम्मीलाल परतेती के नेतृत्व में ग्राम बदनूर से निकली इस 10 किमी की पदयात्रा में यात्रा मार्ग में आनेवाले गांव के किसान जुड़ते गए और सभी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जय जवान, जय किसान के नारे लाए.