छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस के चलते सभी परीक्षाएं और बचे हुए एग्जाम आगे बढ़ा दिए गए थे ,वहीं कॉलेज के एग्जाम भी अब नहीं कराए जाने को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस की मांग है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते कॉलेज के एग्जाम नहीं किए जाए और छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया जाए.
छिंदवाड़ा : कांग्रेस ने कॉलेजों में जनरल प्रमोशन की उठाई मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कॉलेज एग्जाम को स्थगित कर छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की मांग को लेकर सीएम शिवराज के नाम छिंदवाड़ा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुंचकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में होने वाले एग्जाम को लेकर ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि जो एग्जाम बचे हुए हैं उन्हें नहीं करवाया जाए. बहुत से छात्र-छात्राएं बाहर से आकर हॉस्टल में रहते थे वो घर चले गए हैं. आने जाने का कोई साधन नहीं है, ऑटो और गाड़ियां बंद हैं. ऐसे में छात्र-छात्राएं कैसे एग्जाम दे पाएंगे इस कारण उन सभी का जनरल प्रमोशन को लेकर मांग उठाई गई और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.