मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अधिकारियों के रवैए से नाराज कांग्रेस! बोले- कार्रवाई हो वरना आंदोलन करेंगे - सौसर में कांग्रेस का प्रदर्शन

रविवार को कांग्रेस नेता और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई बहस को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. इस दौरान उन्होंने सौंसर तहसील कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.

misbehaviour of officer in chhindwara
अधिकारियों के रवैए से नाराज कांग्रेस

By

Published : Jun 8, 2021, 5:23 AM IST

छिंदवाड़ा।रविवार को कांग्रेस नेता और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई बहस को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. इस दौरान उन्होंने सौंसर तहसील कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. उनका आरोप है कि कोरोना काल में लगातार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा है.

आपको बता दें, हाल ही में नगरपालिका के सभापति नागपुर रोड स्थित अपने खेत में दोस्तों के साथ खड़े थे. इस दौरान गश्त पर निकले नायब तहसीलदार और सौंसर थाना निरीक्षक द्वारा सभापति और उनके मित्रों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया था. हालांकि मामले में अधिकारियों का कहना है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कह रहे थे. लेकिन कांग्रेस ने इसपर विरोध जताते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसा नहीं होने पर वह आंदोलन करेंगे.

अधिकारियों के रवैए से नाराज कांग्रेस

खरगौन में 53 दिन बाद ऑड-ईवन की तर्ज पर खुला बाजार, कई व्यापारी नहीं माने तो कार्रवाई की गई

प्रदर्शन के दौरान नपा अध्यक्ष लक्ष्मण चाके, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अतुल जुननकर, नपा सभापति पवन सरोंदे, विट्ठल गायकवाड, आसिफ पठान, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष न्यानेश्वर गावंडे, एनएसयूआई अध्यक्ष मनीष रुंघे, मनोज शिंदे, पंकज बंसोड़, योगेश अढ़ाऊ समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details