छिंदवाड़ा।चौरई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के मांगो को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया, जहां एसडीएम सीपी पटेल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान जिले भर से आए किसान कांग्रेस कार्यकर्ता भी साथ थे.
चौरई एसडीएम कार्यालय का घेराव संपूर्ण चौरई विधानसभा क्षेत्र चौरई चांद एवं बिछुआ में 27 से 29 अगस्त के बीच हुई भारी बारिश के तांडव और माचागोरा बांध से अचानक छोड़े गये बेतहाशा पानी से चौरई एवं चांद क्षेत्र के नदी से सटे हुए करीब 20 से 25 गांव में भारी तबाही हुई है. मंगलवार को इसी तबाही में बर्बाद हुए किसानों ने नुकसान की भरपाई के लिए कांग्रेस और अनुसांगिक संगठनों ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम 10 सूत्रीय ज्ञापन चौरई एसडीएम सीपी पटेल को सौंपा.
चौरई एसडीएम कार्यालय का घेराव ज्ञापन के प्रमुख मांगे
- किसानों को फसल बीमा योजना की राशि तत्काल तत्काल दिलाई जाए
- पैच एवं कुलबहरा नदी-नाले के किनारे लगी फसल बहे खेत को इकाई मानकर मुआवजा दिलाया जाए
- बाढ़ पीड़ित हितग्राहियों को तत्काल 2 लाख रुपए की राशि मकान बनाने हेतु जारी की जाए
- मक्का का मुआवजा ₹60000 प्रति हेक्टेयर एवं सोयाबीन का मुआवजा 40 हजार प्रति हेक्टेयर दिया जाए
- बाढ़ में बह पशुओं का अधिकतम और अलग-अलग मुआवजा दिया जाए
- जिन किसानों के खेत बह गए हैं उनको मेड बंधान योजना में शामिल किया जाए
- पीड़ित किसानों को रवि की फसल के लिए खाद बीज निशुल्क उपलब्ध कराया जाए
- बाढ़ में डूबे ट्रांसफार्मर एवं बिजली लाइन तत्काल ठीक किया जाए
- समस्त खस्ता हाल नहरों का तत्काल दुरुस्तीकरण किया जाए
- बाबद एवं नहर से वंचित गांव चंदनवाड़ा, खूटपिपरिया, सीतापार, बरेलीपार एवं तेंदनी में नहर का पानी पहुंचाया जाए
चौरई एसडीएम कार्यालय का घेराव
चौरई क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों एवं ग्रामीणों को नकद मुआवजा देने की मांग को लेकर चौरई विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन सौंपने के पूर्व कांग्रेस पदाधिकारियों एवं अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्बस स्टैंड से विशाल रैली निकालते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां छिंदवाड़ा जिले के सभी कांग्रेस विधायक और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहे.