छिंदवाड़ा। भारत सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में छिंदवाड़ा ग्रामीण कांग्रेस ने कृषि उपज मंडी परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला कांग्रेस के अनुषांगिक संगठन और कई किसान मौजूद रहे.कांग्रेस ने बीजेपी पर कथनी और करनी में अंतर का आरोप लगाया है.
कृषि उपज मंडी कुसमैली में ग्रामीण कांग्रेस ने धरना के दौरान भारत सरकार द्वारा लाए गए कानून को काला कानून बताते हुए मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अमित सक्सेना ने कहा कि भाजपा इस बिल को किसान हितैषी बता रही है, वह वास्तव में किसानों के लिए काला कानून है. जिसका सबसे बड़ा उदाहरण छिंदवाड़ा में है.