मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महंगाई डायन खाये जात है, गुनगुना रहे कांग्रेसी - पूर्व सीएम कमलनाथ

छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल के बढ़े दाम, रसोई गैस के दाम और कृषि कानून के विरोध में 'महंगाई डायन खाये जात है' गाना गाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ महिलाओं ने सिर पर रसोई गैस सिलेंडर रखकर प्रदर्शन किया.

congress protest
कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Feb 6, 2021, 6:47 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 7:02 PM IST

छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल-मंजीरे के साथ गाना गाकर विरोध प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन डीजल-पेट्रोल के बढ़े दाम, रसोई गैस के दाम और कृषि कानून के विरोध में था. कृषि संगठनों के आह्वान पर देशभर में शनिवार को हाइवे पर चक्काजाम किया गया. इसी कड़ी में छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया.

पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों को लेकर किया चक्का जाम

जिले के ईएलसी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़े दामों को लेकर चक्काजाम किया. इस प्रदर्शन में करीब 300 कार्यकर्ता शामिल हुए. जिसमें महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.

पुलिस प्रशासन बड़ी संख्या में था मुस्तैद

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के तहत शहर में बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया. इसके अलावा मौके पर फायर ब्रिगेड भी मौजूद रही.

पढ़ेंःमंदसौर गोलीकांड का खौफ, कम किसानों ने किया चक्काजाम, 61 गिरफ्तार

'महंगाई डायन खाये जात है'

प्रदर्शन के दौरान महिला ने महंगाई को लेकर ढोल मंजीरे के साथ 'महंगाई डायन खाये जात है' गाना गाया. साथ ही सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. साथ में कुछ महिलाएं ने अपने सिर पर रसोई गैस सिलेंडर रखकर प्रदर्शन किया.

मंदसौर में भी प्रदर्शन, 61 गिरफ्तार

कृषि संगठनों के आह्वान पर देशभर में शनिवार को हाइवे पर चक्काजाम किया जा रहा है. इसी आह्वान के तहत मंदसौर जिले में भी मालवा किसान संगठन के बैनर तले किसानों और कांग्रेस नेताओं ने हाइवे पर चक्काजाम किया. जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियों को मिली तो विरोध कर रहे किसानों को कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बलपूर्वक हटाया. साथ ही करीब 61 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

पढ़ेंःकिसानों के समर्थन में कांग्रेस ने किया चक्काजाम, जमकर की नारेबाजी

शहडोल में कांग्रेस ने किया चक्काजाम

दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में शनिवार को जिला मुख्यालय के सुहागपुर भूसा तिराहा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर धरना दिया. इस दौरान कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

Last Updated : Feb 6, 2021, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details