मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों का एकदिवसीय उपवास - पेट्रोल-डीजल के दाम

कांग्रेसियों ने महंगाई के खिलाफ एक दिवसीय उपवास किया, इस दौरान कांग्रेसियों ने राज्य और केंद्र सरकार ने खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Congress workers performing
महंगाई के खिलाफ उपवास

By

Published : Dec 28, 2020, 4:21 PM IST

छिंदवाड़ा।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़े दामों के खिलाफ कांग्रेसियों ने एक दिवसीय उपवास किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार और शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम बढ़ने के कारण आम जनता परेशान है, किसान आंदोलन कर रहे हैं. कृषि कानून किसान विरोधी है. इन कानूनों को वापस लेना चाहिए. महिला कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी करते हुए शिवराज और मोदी सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई.

महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

पूरे प्रदेश में लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. जहां पेट्रोल के दाम 93 रुपये लीटर है तो वहीं डीजल के दाम 83 रुपए लीटर से ऊपर पहुंच गया है, जबकि रसोई गैस के दाम में भी वृद्धि हुई है. जिसको लेकर कांग्रेस लगातार इन मुद्दों को उठा रही है और पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details