मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली - पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध

छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने साइकिल रैली निकाल कर पेट्रोल-डीजल की कीमतों का विरोध किया है, ग्रामीण कांग्रेस का कहना है कि की ईंधन की कीमतों को कम नहीं किया गया तो कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.

congress protesting
विरोध करती कांग्रेस

By

Published : Jun 26, 2020, 8:58 PM IST

छिंदवाड़ा।जिले में कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में साइकिल रैली निकाली. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है. कांग्रेस का कहना है कि अगर सरकार जल्द ही पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी नहीं करती है तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी. आगामी उप-चुनाव को देखते हुए कांग्रेस शिवराज सरकार को घेरने में लगी हुई है, ऐसे में महंगे पेट्रोल-डीजल को भी चुनावी मुद्दा बनाया जाएगा.

हर दिन बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में सत्तासीन भाजपा को घेरने के लिए कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी के चलते शुक्रवार को छिंदवाड़ा ग्रामीण कांग्रेस ने साइकिल रैली निकालकर सरकार का विरोध किया. ग्रामीण कांग्रेस नेता अमित सक्सेना ने कहा कि जब केंद्र में मनमोहन सिंह सरकार थी तो कच्चे तेल की कीमत इससे ज्यादा थी. लेकिन अब केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार है और कच्चे तेल के दाम भी कम है, इसके बाद भी हर दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है.

कांग्रेस ने कहा, सिर्फ पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से आम व्यक्ति ही नहीं किसान से लेकर हर वर्ग परेशान है, क्योंकि जब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते हैं तो हर व्यक्ति की जेब पर असर पड़ता है. कांग्रेस का कहना है कि अगर सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सुधार नहीं करती है तो पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे. बता, दें कि प्रदेश में उप-चुनावों को लेकर उधेड़बुन जारी है, वहीं कांग्रेस विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने में लगी हुई है. इसी के तहत शुक्रवार को साइकिल रैली निकालकर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details