छिंदवाड़ा। पूरे प्रदेश में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही है. वहीं मुख्यमंत्री के गृह जिले में ये विरोध प्रदर्शन महज एक औपचारिक ही नजर आया. इस प्रदर्शन के दौरान मंच के सामने रखी कुर्सियां खाली रहीं. वहीं सिर्फ तीन-चार कांग्रेसी विधायक ही इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए.
कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में खाली रहीं कुर्सियां, जिला अध्यक्ष ने कहा ये सांकेतिक धरना - congress protest against central government
छिंदवाड़ा में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में लोगों की कम मौजूदगी में जिला अध्यक्ष ने कहा कि ये सांकेतिक धरना था.
न आई भीड़ और न ही लगे बैनर
मुख्यमंत्री के गृह जिला में केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन में मंच के सामने कुर्सियां खाली ही रहीं. ये प्रदर्शन महज एक औपचारिकता बन रह गया क्योंकि यहां शामिल लोगों का आंकड़ा 150 -200 भी पार नहीं कर पाया. वहीं इस दौरान मंच पर बैनर भी नहीं लगाया गया था. और तो और खुद कांग्रेस के भी महज तीन-चार विधायक ही इस प्रदर्शन में नजर आए.
ये महज सांकेतिक धरना था : जिला अध्यक्ष
इतने कम लोगों की बात पर जब कांग्रेस जिला अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये सांकेतिक धरना था इस कारण भीड़ नहीं आई.