मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानून और बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

कृषि कानून और बढ़ रही महंगाई को लेकर छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस ने आज धरना आंदोलन किया, जहां इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और लोग शामिल हुए.

congress protest
कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

By

Published : Feb 23, 2021, 10:06 PM IST

छिंदवाड़ा। प्रदेश भर में कृषि कानून और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में जिले में भी आज कांग्रेस द्वारा विशाल धरना आंदोलन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सहित लोग मौजूद रहे.

कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
तीन कृषि कानून सहित पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस लगातार आंदोलन और प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के चलते हर वर्ग के व्यक्तियों का व्यापार काफी प्रभावित हुआ. वहीं पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे है. जहां पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुका हैं. वहीं डीजल का रेट भी 100 के काफी नजदीक आ गया है.

दीपक सक्सेना, पूर्व विधायक

पेट्रोल डीजल के दामों पर बोले नकुलनाथ, केंद्र पर लगाया मंहगाई बढ़ाने का आरोप


केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि लगातार केंद्र और राज्य सरकार किसानों की कर्ज माफी और बेरोजगारी को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती हैं, पर वास्तव में न किसानों का कर्ज माफ हो रहा है और न ही बेरोजगारी दूर हो रही है. कांग्रेस का ये भी आरोप है कि राम के नाम पर भाजपा सरकार लोगों को गुमराह कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details