छिंदवाड़ा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नें केंद्र सरकार के जनहित के मुद्दों पर ध्यान नहीं देने और किसानों की फसल का मुआवजा नहीं देने को लेकर धरना दिया, इसके साथ ही रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन - Central government
छिंदवाड़ा कांग्रेस कमेटी नें केन्द्र सरकार के खिलाफ रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
केंद्र के खिलाफ कांग्रेस का धरना
तहसील कार्यालय के सामने धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र की बीजेपी और मोदी सरकार, मध्य प्रदेश के लाखों किसानों के साथ में धोखा कर रही है.
केंद्र सरकार महंगाई पर नियंत्रण नहीं रख पा रही है, युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है. फसलों की बीमा राशि के किसानों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है. जिसे लेकर किसानों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है.