मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mission 2023 चुनाव की तैयारिओं में जुटी कांग्रेस, 2018 के फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं कमलनाथ, मजबूत करेंगे संगठन - कांग्रेस मिशन 2023

एमपी विधानसधा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस अभी से ऐक्शन मोड में है, कांग्रेस ने रणनीति बनाना अभी से शुरू कर दिया है. (Congress MP Mission 2023) चुनाव की तैयारिओं में जुटी कांग्रेस कमलनाथ के 2018 फार्मूले पर काम कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को छिंदवाड़ा विधानसभा से चुनाव लड़वाने की तैयारी की जा रही है. जो प्रदेश भर में चुनाव की कमान संभालेंगे.

Congress MP Mission 2023
मिशन 2023 चुनाव की तैयारिओं में जुटी कांग्रेस

By

Published : Dec 8, 2022, 9:51 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से चुनावी बिसात बिछना शुरू हो गई है. कांग्रेस 2023 के चुनाव में भी उस फार्मूले पर काम कर रही है, जो फार्मूला पिछले विधानसभा चुनाव में कारगर रहा था. (Congress MP Mission 2023) कांग्रेस ने जिले की सातों विधानसभा की सीटें जीती थीं और इस जीत की वजह से ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सीएम बन सके. 2018 में इसी फार्मूले के तहत कमलनाथ ने जीत हासिल की थी.

क्या है कमलनाथ का 2018 फार्मूला: इस फार्मूले के तहत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को छिंदवाड़ा विधानसभा से चुनाव लड़वाने की तैयारी की जा रही है. साथ ही सांसद नकुलनाथ पूरे जिले में चुनाव प्रचार करेंगे और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश भर में चुनाव की कमान संभालेंगे और मतदान के अंतिम दिनों में रात्रि विश्राम करेंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने कमलनाथ का चेहरा मुख्यमंत्री के दावेदार के रूप में आगे किया था, जिसका व्यापक असर भी हुआ. साथ ही पिछले विधानसभा चुनाव में कमलनाथ छिंदवाड़ा में रात को कार्यकर्ताओं से मुलाकात का समय रखते थे, जिसके कारण नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में भी पार्टी को कामयाबी मिली थी.

Kamleshwar Patel statement कांग्रेस विधायक का बयान, गुजरात हारे...लेकिन एमपी में होगी एक तरफा जीत

सहयोगी संगठनों को मजबूत करने का प्रयास: साथ ही चुनाव में कांग्रेस संगठन के अलावा अन्य संगठनों एनएसयूआई, बाल कांग्रेस, महिला कांग्रेस सेवादल, आदि में कसावट लाने की तैयारी की जा रही है. पार्टी का फोकस प्रत्येक गांव में नेटवर्क मजबूत करना है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने बताया कि कांग्रेस ने जिस प्रकार से पिछले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी, उसी प्रकार इस चुनाव में भी पार्टी का प्रदर्शन बेहतरीन रहेगा. गौरतलब है कि हाल ही में नगर निगम महापौर और जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details