छिंदवाड़ा। जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से चुनावी बिसात बिछना शुरू हो गई है. कांग्रेस 2023 के चुनाव में भी उस फार्मूले पर काम कर रही है, जो फार्मूला पिछले विधानसभा चुनाव में कारगर रहा था. (Congress MP Mission 2023) कांग्रेस ने जिले की सातों विधानसभा की सीटें जीती थीं और इस जीत की वजह से ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सीएम बन सके. 2018 में इसी फार्मूले के तहत कमलनाथ ने जीत हासिल की थी.
क्या है कमलनाथ का 2018 फार्मूला: इस फार्मूले के तहत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को छिंदवाड़ा विधानसभा से चुनाव लड़वाने की तैयारी की जा रही है. साथ ही सांसद नकुलनाथ पूरे जिले में चुनाव प्रचार करेंगे और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश भर में चुनाव की कमान संभालेंगे और मतदान के अंतिम दिनों में रात्रि विश्राम करेंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने कमलनाथ का चेहरा मुख्यमंत्री के दावेदार के रूप में आगे किया था, जिसका व्यापक असर भी हुआ. साथ ही पिछले विधानसभा चुनाव में कमलनाथ छिंदवाड़ा में रात को कार्यकर्ताओं से मुलाकात का समय रखते थे, जिसके कारण नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में भी पार्टी को कामयाबी मिली थी.