छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में लगातार राजनेता कोरोना संक्रमण की जद में आ रहे हैं. अब चौरई विधायक सुजीत चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीती रात जारी रिपोर्ट के अनुसार विधायक चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, इस बात की सूचना उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने समर्थकों और शुभचिंतकों को दी को दी. सुजीत चौधरी ने अपने संदेश में लिखा कि 'मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, मुझसे 3 दिन में संपर्क में आए लोग जांच कराएं'. साथ ही उन्होंने बताया कि वह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, इसलिए खुद ही सेल्फ आइसोलेटेड थे. इसके बाद भी एहतियात के तौर पर उन्होंने कोरोना की जांच कराई, जिसमें पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.
MP: एक और कांग्रेस विधायक कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी - चौरई से कांग्रेस विधायक
एमपी में नेताओं पर कोरोना का कहर तेजी से बरप रहा है. एक के बाद एक नेता-मंत्री कोरोना की जद में आ रहे हैं. अब कांग्रेस के एक और विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चौरई से कांग्रेस विधायक सुजीत चौधरी पॉजिटिव पाए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर...
कांग्रेस विधायक कोरोना संक्रमित
बताया जा रहा है कि 15 सितंबर को भी विधायक की तबीयत खराब थी, लेकिन उन्होंने एसडीएम कार्यालय में कांग्रेस के प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान शिरकत की. इसे लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने भी उन्हें कार्यक्रम में ना आने की सलाह दी थी. ऐसे में सैकड़ों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए थे. लिहाजा कांग्रेस के कार्यकर्ता और आम जनों में भी इसे लेकर काफी चिंता की स्थिति देखी जा रही है.