छिंदवाड़ा। पांढुर्णा से कांग्रेस विधायक नीलेश उईके ने सीएम शिवराज को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कोरोना काल से पुलिस का ग्रेड पे बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर 1900 रुपये दिए जाने वाला ग्रेड पे बढ़ाकर 2400 रूपए करने की मांग की है.
पांढुर्णा विधायक ने सीएम को लिखा पत्र, कोरोना काल से पुलिस का 'ग्रेड पे' बढ़ाने की मांग
मध्यप्रदेश पुलिस को कोरोना काल के दौरान दिए जाने वाले ग्रेड पे को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ के विश्वास पात्र कांग्रेस विधायक नीलेश उईके ने शिवराज सरकार को घेरा है. उन्होंने एक पत्र लिखकर कोरोना काल से पुलिस का ग्रेड पे बढ़ाने की मांग की है.
पांढुर्ना विधायक ने सीएम को लिखा पत्र
दरअसल, देश भक्ति जन सेवा का नारा देने वाली मध्यप्रदेश की पुलिस को ग्रेड पे की दरकार है. प्रदेश भर में कोरोना महामारी के खिलाफ मोर्चेबंदी में तैनात पुलिस कर्मचारियों को 'ग्रेड पे' कम दिया जा रहा है. इसको लेकर पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके ने सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि मध्यप्रदेश पुलिस कोरोना काल से जान जोखिम में डालकर 24 घंटे ड्यूटी कर रही है, लेकिन उनको वेतन के साथ साथ दिया जाने वाला 'ग्रेड पे' महज 1900 रुपए दिया जा रहा है.
Last Updated : Aug 31, 2020, 12:13 PM IST