मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर से मिला कांग्रेस विधायकों का दल, बंटी पटेल पर लगी रासुका हटाने की मांग - चौरई एसडीएम

छिंदवाड़ा जिले के चौरई एसडीएम पर कांग्रेस नेता बंटी पटेल द्वारा कालिख पोतने के बाद उन पर रासुका की कार्रवाई की गई है. इसके बाद कांग्रेस विधायकों के साथ जिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिला. पढ़िए पूरी खबर...

Breaking News

By

Published : Sep 21, 2020, 8:44 PM IST

छिंदवाड़ा। किसान आंदोलन के दौरान चौरई एसडीएम के मुंह पर कालिख पोतने के बाद बंटी पटेल पर रासुका लगाई गई है, जिसे हटाने के लिए जिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला है. कांग्रेस इस कार्रवाई को बदले की भावना बता रही है. कलेक्टर से मिले कांग्रेस विधायक ने एक आवेदन दिया और रासुका हटाने की अपील की.

छिंदवाड़ा कलेक्टर से मिलने पहुंचे विधायकों के साथ पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कलेक्टर से कहा कि अगर 7 दिनों के भीतर बंटी पटेल पर लगाई गई रासुका नहीं हटाई जाती है तो कांग्रेस आंदोलन कर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगी और जेल भरो आंदोलन करेगी.

पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कहा कि प्रशासन को जो कार्रवाई करना था, प्रशासन ने कर दिया, लेकिन अब इसके बाद किसानों की हालत खराब है और अभी तक सर्वे का काम अधूरा है, इसलिए किसानों के मुद्दे पर भी कलेक्टर से बात हुई और जल्द से जल्द कलेक्टर से किसानों को राहत पहुंचाने की मांग की गई है..

ABOUT THE AUTHOR

...view details