मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहगांव जलाशय निर्माण का कांग्रेस नेताओं ने किया निरीक्षण, बीजेपी पर उठाए सवाल - बीजेपी ने निर्माण पर उठाए सवाल

मोहगांव जलाशय से पाइप लाइन विस्तार के काम में भाजपा के सवाल खड़े करने के बाद मंगलवार को नगर कांग्रेस नेताओं ने जलाशय का निरीक्षण किया.

Congress leaders inspected construction of Mohgaon pond in pandurna chhindwara
जलाशय निर्माण कांग्रेस नेताओं ने किया निरीक्षण

By

Published : Jun 3, 2020, 10:00 AM IST

छिंदवाड़ा।मोहगांव जलाशय से पाइप लाइन विस्तार के काम में भाजपा के सवाल खड़े करने के बाद मंगलवार को नगर कांग्रेस के अध्यक्ष योगेश, नपा नेता प्रतिपक्ष ताहिर पटेल, संदीप घाटोंडे, बापु बालपांडे ने भाजपा नेताओं को करारा जवाब देने के लिए प्रस्तावित मोहगांव जलाशय का निरीक्षण किया. इस दौरान इस जलाशय की 3 किलोमीटर दूर इंटेकवेल का काम जारी दिखाई दिया. यह कार्य फरवरी माह से शुरू है. कांग्रेस नेताओं ने डूब क्षेत्र और जलाशय क्षेत्र का भी निरीक्षण किया.

अम्बाडा जोड़ रास्ते पर बनेंगा ब्रेक वाटर टैंक
26 किलोमीटर बिछाई जा रही पाइप लाइनइंजीनियर योगेश जोशी ने बताया की मोहगांव जलाशय से जुनेवानी फिल्टर प्लांट तक कुल 26 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाने का कार्य फरवरी माह से जारी है, जिसकी कुल लागत 22 करोड़ है. बता दें इस पाइपलाइन विस्तार का ठेका इंदौर की सीएमआर कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है.

अम्बाडा जोड़ रास्ते पर बनेगा ब्रेक वाटर टैंक
इंजीनियर के मुताबिक मोहगांव जलाशय से जुनेवानी फिल्टर प्लांट तक दो इंटेकवेल बनाये जा रहे हैं, वहीं 26 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछाई जा रही है. इंजीनियर योगेश जोशी के मुताबिक पहला इंटेक वेल जलाशय के कुछ दूरी पर बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य शुरू है. वहीं दूसरा इंटेकवेल अम्बाडा जोड़ रास्ते पर बनाया जा रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने निभाया वादा
पांढुर्णा नगर कांग्रेस अध्यक्ष योगेश खोड़े ने बताया कि प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पांढुर्णा की जनता की प्यास बुझाने के लिए इसे स्वीकृत किया था. मोहगांव जलाशय से पाइप लाइन विस्तार का कार्य जारी है, लेकिन पांढुर्णा नगर पालिका के भाजपा उपाध्यक्ष अरुण भोसले और पार्षद सहित भाजपा नेताओं अडंगा डाल रहे हैं. कांग्रेस सवाल किया की शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2008 परसाडी जलाशय निर्माण की बात कही थी जिसका आज 15 साल का वक्त बीत गया पहले उसका जबाब दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details