छिंदवाड़ा।विधानसभा परासिया में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नए भवन का उद्घाटन किया गया. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज को लेकर विवादित बयान दिए.
पीएम मोदी को लेकर दिया विवादित बयान
दरअसल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर कहा कि, 'पीएम मोदी निकम्मे प्रधानमंत्री हैं. जिनके पास ना तो नीति है और ना ही नियत.' वहीं, उन्होंने अपने भाषण के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान को झूठा करार दिया है.कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओक्टे बताया कि साल 2004 के चुनाव में जब पहलाद पटेल, कमलनाथ के खिलाफ खड़े हुए थे. उस वक्त लोकसभा में कांग्रेस ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कही ये बात
दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया आगामी 18 अगस्त को छिंदवाड़ा आ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने उनके आने के पहले ही जमकर विरोध शुरू कर दिया है. सोमवार को विश्वनाथ ओक्टे ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि पूर्व में सिंधिया का परिवार अंग्रेजों का दलाल रहा है. इसके बाद कमलनाथ जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने कई जन कल्याणकारी नीतियां बनाई. लेकिन सिंधिया भाजपा के हाथों बिक गए और दलाल बन कर उन्होंने कांग्रेस की सरकार गिरा दी.
SDM से मारपीट के मामले में फरार आरोपी के साथ नजर आए मंत्री विश्वास सारंग, 'वांटेड' पूर्व विधायक की सुरक्षा करती रही पुलिस
नए कार्यालय का किया उद्घाटन जिलाध्यक्ष ओक्टे का कहना था कि कमलनाथ के गढ़ में आने से पहले सिंधिया को 10 बार सोचना होगा. सिंधिया के आने पर कांग्रेस उनका पुरजोर विरोध करेगी. दरअसल, जिलाध्यक्ष ओक्टे और विधायक सोहन वाल्मीक ने यहां ब्लॉक कांग्रेस के नए कार्यालय का उद्घाटन किया. विधायक बाल्मीक ने अपने संबोधन में केंद्र एवं राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संघर्ष करने को कहा.