छिंदवाड़ा।2023 विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने प्रचार तेज कर दिया है, शुक्रवार को चौरई विधानसभा के चांद में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सभा की तो वहीं परासिया में पूर्व सीएम और कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार किया.
राम को काल्पनिक बताने वाले अब राम जी की शरण में:छिंदवाड़ा की चौरई विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी लखन वर्मा की चुनावी सभा को संबोधित करने छिंदवाड़ा पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि "कांग्रेस ने एफिडेविट देकर राम को काल्पनिक बताया था, यह बताएं जनता को कि उन्होंने एफिडेविट दिया था या नहीं. लेकिन जब हमारी सरकार आई थी तो हमने यह तय किया कि रामसेतु को कोई उंगली नहीं लगा सकता है. उन्होंने दिग्विजय सिंह को घेरते हुए कहा कि "वह तुष्टिकरण में अंधे हो गए हैं, उन्हें कन्या पूजन नौटंकी नजर आता है. हम नर्मदावासी हैं और दिग्विजय सिंह ने भी नर्मदा परिक्रमा की है परंतु वे धर्म को समझ नहीं पाए. हमें मुगलों का शासन नष्ट नहीं कर पाया, हमें ढाई सौ साल की अंग्रेजों की गुलामी भी नष्ट नहीं कर पाई, कुछ लोग कमजोर रहे होंगे जो बेचारे बदल गए.