मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Chunav 2023: छिंदवाड़ा में कमलनाथ और प्रह्लाद पटेल ने संभाली चुनावी कमान, एक दूसरे पर लगाए आरोप - कमलनाथ और प्रह्लाद पटेल ने संभाली चुनावी कमान

Chhindwara Election Command: छिंदवाड़ा में कांग्रेस की ओर से कमलनाथ तो वहीं बीजेपी की ओर से प्रह्लाद पटेल ने चुनावी कमान संभाली है, कल दोनों नेताओं ने छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा.

Chhindwara Election Command
छिंदवाड़ा में कमलनाथ और प्रह्लाद पटेल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 9:50 AM IST

छिंदवाड़ा।2023 विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने प्रचार तेज कर दिया है, शुक्रवार को चौरई विधानसभा के चांद में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सभा की तो वहीं परासिया में पूर्व सीएम और कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार किया.

राम को काल्पनिक बताने वाले अब राम जी की शरण में:छिंदवाड़ा की चौरई विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी लखन वर्मा की चुनावी सभा को संबोधित करने छिंदवाड़ा पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि "कांग्रेस ने एफिडेविट देकर राम को काल्पनिक बताया था, यह बताएं जनता को कि उन्होंने एफिडेविट दिया था या नहीं. लेकिन जब हमारी सरकार आई थी तो हमने यह तय किया कि रामसेतु को कोई उंगली नहीं लगा सकता है. उन्होंने दिग्विजय सिंह को घेरते हुए कहा कि "वह तुष्टिकरण में अंधे हो गए हैं, उन्हें कन्या पूजन नौटंकी नजर आता है. हम नर्मदावासी हैं और दिग्विजय सिंह ने भी नर्मदा परिक्रमा की है परंतु वे धर्म को समझ नहीं पाए. हमें मुगलों का शासन नष्ट नहीं कर पाया, हमें ढाई सौ साल की अंग्रेजों की गुलामी भी नष्ट नहीं कर पाई, कुछ लोग कमजोर रहे होंगे जो बेचारे बदल गए.

Must Read:

कमलनाथ ने कहा शिवराज ने सिर्फ भ्रष्टाचार और अत्याचार दिया:परासिया में कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी सोहनलाल वाल्मीकि की नामांकन रैली के दौरान सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "मैं शिवराज सिंह से पूछना चाहता हूं, उन्होंने प्रदेश को क्या दिया. महंगाई दी, भ्रष्टाचार दिया, अत्याचार दिया और सबसे ज्यादा आदिवासियों पर अत्याचार हमारे प्रदेश में होता है. बेरोजगारी दी, चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था दी, चौपट शिक्षा व्यवस्था दी और घर-घर में शराब दी. प्रदेश में भ्रष्टाचार ऐसा है कि अगर आप 50 एकड़ जमीन हो तो भी आप पैसे देकर गरीबी रेखा में नाम लिखवा सकते हो, भ्रष्टाचार की व्यवस्था बनाई कुछ करना हो तो पैसे दो. इतना कर्जा ले लिया साढ़े तीन लाख करोड़ का कर्ज प्रदेश पर है, मैं पूछता हूं यह पैसा आखिर गया कहां. इन्होंने बड़े-बड़े ठेके दिए, ठेके के एडवांस से कमीशन निकाल लिया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details