मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रासुका की कार्रवाई के बाद कांग्रेस नेता बंटी पटेल गिरफ्तार, SDM के मुंह पर पोती थी कालिख - Bunty Patel arrested

चौरई एसडीएम के मुंह पर कालिख पोतने वाले कांग्रेस नेता बंटी पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीएम की शिकायत पर पुलिस ने बंटी पटेल समेत पूर्व विधायक गंभीर सिंह को मिलाकर कुल 22 लोगों पर 11 धाराओं में मामला दर्ज किया था, फिलहाल पुलिस ने बंटी पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और बाकी लोगों की तलाश जारी है. पढ़िए पूरी खबर..

Bunty Patel arrested
कांग्रेस नेता बंटी पटेल गिरफ्तार

By

Published : Sep 20, 2020, 12:14 AM IST

छिंदवाड़ा। चौरई एसडीएम सीपी पटेल के चेहरे पर कालिख पोतने वाले युवा कांग्रेस नेता बंटी पटेल की गिरफ्तारी हो गई है. उसके उपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में छिंदवाड़ा कलेक्टर सौरभ सुमन ने एसपी को नोटिस जारी कर तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. कांग्रेस नेता पर यह कार्रवाई 2008 से 2020 तक दर्ज हुए पांच आपराधिक प्रकरणों को आधार मानकर की गई है.

शुक्रवार को युवा कांग्रेस नेता बंटी पटेल के नेतृत्व में चौरई एसडीएम कार्यालय में बाढ़ पीड़ितों और किसानों को मुआवजा दिलाने सहित 9 मांगों को लेकर प्रदर्शन हुआ था. प्रदर्शन और नारेबाजी के दौरान कांग्रेस नेता बंटी पटेल ने एसडीएम के चेहरे पर कालिख पोत दी थी. इसके बाद एसडीएम ने थाने में कालिख पोतने के साथ ही जानलेवा हमला करने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने कुल 22 लोगों पर 11 धाराओं में मामला दर्ज किया था.


बंटी पटेल पर रासुका की कार्रवाई के बाद प्रशासन एक्शन मोड में है, जिसके साथ ही बंटी पटेल की सलैया गांव की गिट्टी क्रेशर को सील कर उसकी लीज निरस्त की गई तो वही चांद में बनी मैरिज लॉन को भी प्रशासन ने नाप जोख किया है. प्रशासन का कहना है कि बंटी पटेल का लॉन भी अवैध निर्माण किया हुआ है, जिसे गिराने की कार्रवाई हो सकती है. वहीं पूर्व विधायक गंभीर सिंह चौधरी के छिंदवाड़ा और चौरई के पेट्रोल पंपों को प्रशासन ने जांच के बाद सील कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details