कमलनाथ का CM पर निशाना, बोले- शिवराज का एक हाथ भ्रष्टाचार तो एक हाथ अत्याचार में व्यस्त
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को नारी सम्मान योजना का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज को जमकर आड़े हाथों लिया. कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज इस समय व्यस्त हैं, क्योंकि उनका एक हाथ भ्रष्टाचार तो दूसरा हाथ अत्याचार में व्यस्त है.
सीएम शिवराज और कमलनाथ
By
Published : May 9, 2023, 8:06 PM IST
कमलनाथ का सीएम पर तंज
छिंदवाड़ा। जिले के परासिया में पूर्व सीएम कमलनाथ ने नारी सम्मान योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान पूर्व सीएम ने वादा किया है कि अगर कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में आई तो भी महिलाओं को 1500 सौ रुपए प्रति महीना और ₹500 में गैस सिलेंडर देंगे. इस मौके पर उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी कटाक्ष किया. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी आजकल बहुत व्यस्त हैं, उनका एक हाथ भ्रष्टाचार में तो दूसरा अत्याचार में लिप्त है. कार्यक्रम में सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहे.
शिवराज पर कमलनाथ का निशाना: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उनकी सरकार 15 महीने मध्यप्रदेश में रही थी. कई जन हितेषी काम किए, लेकिन शिवराज सिंह की सरकार आते ही प्रदेश के विकास पर रोक लगाई लग गई. अब चुनाव आया है तो सीएम शिवराज बहुत व्यस्त हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इतने व्यस्त हैं कि उनका एक हाथ भ्रष्टाचार में तो दूसरा अत्याचार में लिप्त है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मात्र कुछ महीने बचे हैं. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश की जनता बड़े प्यार से विदा करेगी और शिवराज फिर अपने घर में बैठेंगे.
नारी सम्मान योजना का शुभारंभ
महिलाओं का होगा सम्मान घर बैठे भरे जाएंगे फार्म: योजना के शुभारंभ पर कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना में कई प्रकार के नियम कानून और कायदे हैं. जिसके चलते महिलाओं को 3 दिन भर लाइनों में लगना पड़ रहा है. कांग्रेस की नारी सम्मान योजना के तहत किसी भी महिला को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके घर पर जाकर फॉर्म भरेंगे
बिना शर्त योजना का मिलेगा लाभ: बता दें शिवराज सरकार ने योजना के लिए आयु सीमा, आय की सीमा और अन्य शर्तें रखी हैं, लेकिन कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना के लिए किसी भी तरह की शर्तें नहीं रखी है. कांग्रेस ने इस योजना के लिए फार्म तैयार कराए हैं. जिन्हें कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं से भरवाएंगे. इस फार्म में महिलाओं के नाम, नंबर, आधार कार्ड, समग्र आईडी सहित अन्य जानकारी भरवाई जाएगी. फार्म के अंत में महिला से उनकी स्वघोषणा कराई जाएगी. यानी वे जो जानकारी दे रही हैं, वह सही है. कांग्रेस ने ऐलान किया है कि इस योजना के तहत 1500 रुपए माह और 500 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा. फार्म में कमलनाथ की तरफ से लिखा गया है कि वे यह देने के लिए वचनबद्ध हैं.