छिंदवाड़ा।सौसर क्षेत्र में बाढ़ बारिश हुई तबाही को लेकर कांग्रेस ने विधायक विजय चौरे के साथ बेलगांव नाके से रैली निकालकर सौसर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है और किसानों को फसल, जानवर, मकान का जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति राशि और मुआवजा देने की मांग की है. बेलगांव से निकली रेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन से मुआवजा की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी भी की.
एसडीएम सत्यम कुमार को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने बताया कि 2 दिनों तक लगातार सौसर क्षेत्र में हुई बाढ़ बारिश से सैकड़ों किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल चौपट हो गई है, साथ ही सैकड़ों जानवरों की भी बाढ़ और नदी में बहने से मौत हो गई है. कई मकानों की दीवारें गिर गई हैं, घर में रखी हुई घर गृहस्थी की सामग्री भी पूरी तरह चौपट हो गई है. ऐसे में प्रशासन जल्द से जल्द कोई व्यवस्था करे.