छिंदवाड़ा।मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को मिली राहत से कांग्रेस नेता खुश हैं. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को हाईकोर्ट से मिली 2 साल की सजा पर रोक लगा दी है. इस मामले में छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने कहा है कि ये न्याय व्यवस्था की जीत है. नकुलनाथ ने कहा है कि भारतीय न्याय व्यवस्था में देर हो सकती है लेकिन अंधेर नहीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की साजिश हमेशा विफल होगी.
स्पीकर से मिलेंगे सांसद :मध्यप्रदेश के इकलौते छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने कहा कि कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद अब लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद सोमवार को लोकसभा स्पीकर से मिलेंगे और राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने के लिए चर्चा करेंगे. भारतीय न्याय व्यवस्था पर एक बार फिर लोगों का विश्वास बढ़ा है. बता दें कि निचली अदालत ने राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए 2 साल की सजा दी थी. इसके बाद हाई कोर्ट से भी ये सजा बरकरार रखी गई थी.