मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कालिख कांड: कांग्रेस ने की कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग, आंदोलन की चेतावनी - छिंदवाड़ा कांग्रेस न्यूज

छिंदवाड़ा में एसडीएम के चेहरे में कालिख पोतने वाले कांग्रेसी नेता बंटी यादव समेत 22 कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस न आपत्ति जताई है और मुकदमें वापस लेने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि कांग्रेसियों पर दर्ज मुकदमें वापस नहीं लिए गए तो कांग्रेस जेल भरो आंदोलन करेगी.

Demand to withdraw the case filed against Congress leaders in chhindwara
कांग्रेस ने की कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग

By

Published : Sep 20, 2020, 10:52 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में कांग्रेस नेता द्वारा एसडीएम के चेहरे पर कालिख पोतने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कालिख कांड के बाद कांग्रेस नेता बंटी पटेल पर रासुका लगाई गई है. साथ ही 22 अन्य कार्यकर्ताओं पर अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जिस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, पूर्व विधायक दीपक सक्सेना समेत तीनों विधायक मौजूद रहे.

कालिख कांड वाले नेता के समर्थन में उतरी कांग्रेस

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी का कहना है कि जिला प्रशासन भाजपा के दबाव में लगातार एजेंट के रूप में काम कर रहा है, जिसके कारण गलत धाराएं लगाकर कांग्रेस नेताओं को जेल में डाला गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में कांग्रेस का एक दल कल कलेक्टर से जाकर मुलाकात करेगा.

जेल भरो आंदोलन की चेतावनी

परासिया विधायक सोहन बाल्मीकि ने कहा कि जिला प्रशासन बदले की भावना से काम कर रहा है, जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं के काम को अवैध बताकर पेट्रोल पंप और क्रेशर को सील किया गया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बंटी पटेल समेत अन्य 22 कार्यकर्ताओं पर लगी धाराएं नहीं हटाई गईं तो पूरी कांग्रेस जेल भरो आंदोलन करेगी. कुछ इसी तरह की चेतावनी जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details