छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में कांग्रेस 2023 में फिर से सत्ता में वापसी के लिए अभी से तैयारी कर रही है. इस बीच दिग्गज नेता कमलनाथ को बड़ा झटका लगा है. कमलनाथ और कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा के नगर पालिका के पार्षद उपचुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली है. पांढुर्ना नगर पालिका के वार्ड उप चुनाव में भाजपा ने जीत की दर्ज की है.
283 वोट से भाजपा प्रत्याशी सरजूराम कोडापे जीते
छिन्दवाड़ा जिले के पांढुर्ना में 6 मार्च को हुए मेघनाथ वार्ड में पार्षद के उपचुनाव में भाजपा का परचम लहरा गया. बुधवार को हुई मतगणना में भाजपा प्रत्याशी सरजूराम कोडापे 626 वोट प्राप्त हुए. कांग्रेस के सुरेश कुमरे को 343 वोट लेकर संतुष्ट होना पड़ा. 283 वोट से भाजपा प्रत्याशी सरजूराम कोडापे विजयी हुए हैं।