मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस को लगा झटका, उप चुनाव में बीजेपी जीती - छिंदवाड़ा में बीजेपी जीती

कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ को अपने घर छिंदवाड़ा में तगड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा के नगर पालिका के पार्षद उपचुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली है. पांढुर्णा के नगर पालिका वार्ड पार्षद के उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर एक बार फिर कांग्रेस को सोचने पर मजबूर कर दिया है. ( Congress loose in Chhindwada)

congress loose in chhindvara
छिंदवाड़ा में बीजेपी जीती

By

Published : Mar 10, 2022, 1:08 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में कांग्रेस 2023 में फिर से सत्ता में वापसी के लिए अभी से तैयारी कर रही है. इस बीच दिग्गज नेता कमलनाथ को बड़ा झटका लगा है. कमलनाथ और कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा के नगर पालिका के पार्षद उपचुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली है. पांढुर्ना नगर पालिका के वार्ड उप चुनाव में भाजपा ने जीत की दर्ज की है.

283 वोट से भाजपा प्रत्याशी सरजूराम कोडापे जीते

छिन्दवाड़ा जिले के पांढुर्ना में 6 मार्च को हुए मेघनाथ वार्ड में पार्षद के उपचुनाव में भाजपा का परचम लहरा गया. बुधवार को हुई मतगणना में भाजपा प्रत्याशी सरजूराम कोडापे 626 वोट प्राप्त हुए. कांग्रेस के सुरेश कुमरे को 343 वोट लेकर संतुष्ट होना पड़ा. 283 वोट से भाजपा प्रत्याशी सरजूराम कोडापे विजयी हुए हैं।

सीएम कमलनाथ को बड़ा झटका, IMT कॉलेज की जमीन का आवंटन निरस्त

कोरोना से पार्षद की मौत के बाद हुआ था उपचुनाव

पांढुर्ना के वार्ड क्रमांक 12 के पूर्व पार्षद ओर सभापति लक्ष्मण धुर्वे की कोरोना काल के दौरान मौत हुई थी. इसके बाद से इस वार्ड में उपचुनाव की अधिसूचना जारी करके 6 मार्च को चुनाव संपन्न हुए थे. इसके नतीजे 9 मार्च को आए.

नगरपालिका में भी है भाजपा का कब्जा

नगर पालिका पांढुरना में कांग्रेस से बगावत कर प्रवीण पालीवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और भी अध्यक्ष भी बने थे, लेकिन कुछ सालों बाद ही फिर उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली थी. इस हिसाब से फिलहाल नगर पालिका पांढुरना में भाजपा का कब्जा है.

( Congress loose in Chhindwada)

ABOUT THE AUTHOR

...view details