छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार को 100 दिन पूरे हो चुके हैं, आज ही के दिन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराया गया था. जिसके चलते कांंग्रेस पूरे प्रदेश में इस दिन को काले दिवस के रूप में मना रही है. जिले के अमरवाड़ा में भी कांग्रसी कार्यकर्ताओं ने काले दिवस के चलते फब्वारा चौक से अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तक बाइक रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मंहगाई, महिला अपराध समेत कई मुद्दों को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार रेखा देशमुख को अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
शिव'राज' के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने मनाया काला दिन, सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में भी कांग्रसी कार्यकर्ताओं ने शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर इस दिन को काले दिन के रूप में मनाया. इस अवसर पर उन्होंने फब्वारा चौक से अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तक बाइक रैली निकाली. साथ ही मंहगाई, महिला अपराध समेत कई मुद्दों को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस नेताओं ने कहा, आज का दिन लोकतंत्र की हत्या का दिन है. इसलिए इसे काले दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसके साथ ही प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर रोक लगाने, टैक्स कम करने, भ्रष्टाचार और अवैध धंधों पर रोक लगाने, महिलाओं पर प्रदेश में हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने, व्यापम घोटाले की नए सिरे से निष्पक्षता पूर्व जांच कराने, यूरिया एवं खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने, उचित दाम पर यूरिया एवं खाद उपलब्ध कराने, प्रदेश में चल रहे है जुआ, सट्टा, शराब, रेत माफिया, कोल माफियाओं के अवैध धंधों पर लगाम कसने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है.
बता दें, करीब 100 दिन पहले आज के ही दिन कांग्रेस के कई विधायक टूटकर भाजपा में शामिल हो गए थे और भाजपा ने सरकार बना ली थी. इस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर सत्ता, धन और बल का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया था. उनका आरोप है कि आज के ही दिन विधायकों को खरीदकर लोकतंत्र की हत्या की गई, इसलिए वे आज के दिन को काला दिवस के रूप में मना रहे हैं.