मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर पालिका मैदान की बाउंड्रीवॉल का कांग्रेस पार्षद ने रोका काम, ये है वजह - पांढुर्णा नगर पालिका

पांढुर्णा में नगर पालिका की बाउंड्रीवॉल के चल रहे निर्माण कार्य को कांग्रेस पार्षद ने रुकवा दिया है. उनका कहना है कि परिषद की बैठक में फैसला लिया गया था, कि जहां भी बाउंड्रीवॉल का निर्माण होगा, वहां पर सभी पार्षदों को बुलाकर फैसला लिया जाएगा.

Congress councilor stopped work
कांग्रेस पार्षद ने रोका काम

By

Published : Jul 11, 2020, 6:19 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 6:54 PM IST

छिंदवाड़ा । जिले के पांढुर्णा नगर पालिका मैदान की बाउंड्रीवॉल के निर्माण कार्य पर आपत्ति जाहिर करते हुए काम को रोक दिया गया. वहीं दुकानदारों ने भी निर्माण काम पर आपत्ति दर्ज की है. दरअसल दो दिन पहले नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने बाउंड्रीवॉल का काम शुरू कराया था. मामले को लेकर आज दो दिन बीते ही नहीं थे कि शनिवार को कांग्रेस पार्षद ताहिर पटेल, किशोर धोटे, विकास डाबरे और शरद संभारे का विरोध देख नगर पालिका के सहायक यंत्री सोनू सकवार ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी.

कांग्रेस पार्षद ने रोका काम

परिषद के फैसले का नहीं हुआ पालन

मामले को लेकर नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष ताहिर पटेल ने ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान बताया कि नगर पालिका की परिषद की बैठक में निर्माण कार्य के संबंध में फैसला लिया गया था.

फैसले में कहा गया था कि मैदान की बाउंड्रीवॉल का निर्माण जिस जगह पर होगा, उस जगह पर सभी पार्षद पहुंचकर फैसला लेंगे. नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि अध्यक्ष ने सभी पार्षदों को नहीं बुलाया और काम शुरू कर दिया गया.

कांग्रेस पार्षद और दुकानदारों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन यदि बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य करना चाहती है तो नगर पालिका की स्कूल से जोड़कर बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य करें.

Last Updated : Jul 11, 2020, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details