मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Congress CEC Meeting: केंद्रीय चुनाव समिति ने 140 नामों पर किया विचार, कमलनाथ ने बताया किस दिन आएगी पहली लिस्ट - कमलनाथ बोले टिकट फाइनल नहीं हुए

MP Congress Candidate List: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अब तक अपने उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की है. हर कोई कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम जानना चाहता है. इधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि दिल्ली में हुई कांग्रेस की बैठक में 140 लोगों के नामों पर चर्चा की गई, लेकिन अभी किसी के नाम फाइनल नहीं किए गए हैं. जल्द ही पहली सूची जारी की जाएगी.

congress cec meeting in delhi
दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 10:37 PM IST

छिंदवाड़ा। दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश की करीब 140 विधानसभा टिकटों के लिए मंथन हुआ है. इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने दिल्ली में मीडिया से चर्चा के दौरान दी. कमलनाथ ने कहा कि अभी टिकट फाइनल नहीं हुए हैं. 140 उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई है. 140 Names Considered in Meeting

140 नाम पर हुई चर्चा: कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा के बाद कहा है कि ''करीब 140 नाम पर चर्चा हुई है, हालांकि अभी किसी की भी टिकट फाइनल नहीं हुई है, नाम पर विचार किया गया है. एक बार फिर कुछ दिनों बाद मीटिंग की जाएगी और उसके बाद कांग्रेस की पहली सूची जारी की जाएगी.''

भाजपा की तीन सूची जारी, कांग्रेस की सूची का इंतजार:भारतीय जनता पार्टी अभी तक तीन सूचियां जारी की कर चुकी है. 79 विधानसभा में उम्मीदवार घोषित किया जा चुके हैं. जिसमें तीन केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सांसद भी शामिल हैं. इसके बाद लगातार कांग्रेस की सूची का इंतजार किया जा रहा है. कांग्रेस बीजेपी की सूची जारी के बाद अब गहन मंथन के बाद अपनी सूची जारी करने की बात कर रही है.

Also Read:

कांग्रेस में दावेदारों की लंबी कतार:कांग्रेस सूत्रों ने बताया है कि ''230 विधानसभाओं के लिए करीब 4000 लोगों ने दावेदारी पेश की है. इसी के चलते कांग्रेस को निर्णय लेने में काफी समय लग रहा है. क्योंकि कांग्रेस जीतने वाले उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारने की बात कर रही है. ऐसे में पार्टी ने भी व्यक्तिगत तौर पर सर्वे कराया है,इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी के सभी दिग्गज अपने-अपने समर्थकों के साथ जीत का दावा करने वालों पर भी विचार कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details