मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम कमिश्नर पर भ्रष्टाचार का आरोप, कांग्रेसियों ने की नारेबाजी - भ्रष्टाचार

मुख्यमंत्री के गृह जिले में कांग्रेस नेता राहुल ने नगर निगम के दफ्तर के अंदर नारेबाजी कर निगम आयुक्त पर खुलकर कमीशनबाजी और भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं.

congress-accuse-municipal-commissioner-of-corruption-chhindwara
कांग्रेसियों ने नगर निगम कमिश्नर पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

By

Published : Feb 25, 2020, 1:27 AM IST

छिन्दवाड़ा। मुख्यमंत्री के गृह जिले में अधिकारियों के खिलाफ अब कांग्रेस के नेता ही सड़क पर उतरने लगे हैं. कांग्रेस के युवा नेता राहुल मालवीय ने नगर निगम पहुंचकर निगम आयुक्त पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाएं है. इस दौरान दफ्तर के भीतर धरना देकर नारेबाजी कर आयुक्त पर खुलकर कमीशनबाजी और भ्रष्टाचार करने की बात कहीं है.

कांग्रेस नेता ने बताया कि शहर के एक मैदान को किराए से लेने के लिए नगर निगम में आवेदन दिया था, लेकिन नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों ने पुरानी तारीक में बाहरी व्यक्तियों से रिश्वत लेकर आवेदन लिया है और उन्हें किराए पर जमीन दे दी गई है. इसके साथ ही युवा नेताओं ने कहा कि निगम आयुक्त छोटे व्यापारी की उपेक्षा कर रहे हैं और बड़े व्यापारी से सांठगांठ कर आम जनता का पैसा लूट कर रहे हैं. शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में पक्षपातपूर्ण ढंग से काम किए जाता है.

कांग्रेस नेता ने नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात करने के लिए कहा गया है लेकिन नगर निगम कमीशनर ने मिलने से मना कर दिया. जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल मालवीय नारेबाजी करने लगे. नगर निगम कमिश्नर ने पुलिस बल को बोलकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बाहर ही रुकवा दिया. नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कमिश्नर के मीटिंग हॉल तक घुस गए. बाद में भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंच के मामला शांत कराया.

मामले में नगर निगम कमिश्नर का कहना है कि उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. जो भी जमीन किराए पर दी गई है नियमानुसार दी गई है, जिसके आवेदन पहले आते हैं और एनओसी मिल जाती है उन्हें ही जमीन किराए पर दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details