छिंदवाड़ा।महापौर पद के उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी व कांग्रेस में विवाद बढ़ गया है. कांग्रेस के नगर निगम महापौर प्रत्याशी की घोषणा के बाद बगावती के सुर सुनाई देने लगे हैं. कांग्रेस के आदिवासी नेताओं के दावेदारों ने खजरी में एक दावेदार के निवास पर बैठक कर स्थानीय आदिवासी नेताओं की उपेक्षा कर बाहरी प्रत्याशी बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. यही नहीं अपने बीच से एक नाम तय कर महापौर पद के लिए निर्दलीय उतारने का निर्णय भी लिया गया है.
असंतुष्ट कांग्रेस नेता उतारेंगे निर्दलीय उम्मीदवार :असंतुष्ट कांग्रेस नेताओं ने वरिष्ठ आदिवासी नेता बालाराम प्रतीति को निर्दलीय उम्मीदवार बनाने पर सहमति जताई है. बालाराम प्रतीति ने बताया कि बाहर से लाकर नगर निगम महापौर का प्रत्याशी बनाए जाने से कांग्रेस के आदिवासी नेता नाराज हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया गया है, जो ग्राम पंचायत के चुनाव में 59 वोट लेकर छठवें स्थान पर रहा था. सभी ने सहमति से उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. बैठक में कांग्रेस की ओर से महापौर के कई दावेदार मौजूद रहे.