छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी है. अधिकतर जिलों में लॉकडाउन भी किया गया है. छिंदवाड़ा जिला भी लॉकडाउन किया गया है. लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है.
छिंदवाड़ा : लॉकडाउन के बाद भी चल रही थी कंपनियां, शिकायत के बाद प्रशासन ने की बंद - Hindustan Lever Limited Chhindwara
छिंदवाड़ा में लॉकडाउन होने के बाद भी कुछ कंपनियों ने काम बंद नही किया है. जिस पर प्रशासन ने दोनों कंपनियों को बंद करवाया है.
![छिंदवाड़ा : लॉकडाउन के बाद भी चल रही थी कंपनियां, शिकायत के बाद प्रशासन ने की बंद Companies were running even after lockdown chhindwara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6521256-thumbnail-3x2-ikk.jpg)
छिंदवाड़ा में लॉकडाउन
छिंदवाड़ा में लॉकडाउन
श्रम विभाग को शिकायत मिली थी कि दो कंपनियों में काम कराया जा रहा है, जिसके बाद कंपनियों पर कार्रवाई करते हुए बंद कराया गया. एक कंपनी हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड की है तो वहीं दूसरी कंपनी फ्रूट कंपनी है.
कोरोना वायरस को लेकर लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी लगातार लापरवाही देखी जा ही. इस पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाने की बात कही है.
Last Updated : Mar 24, 2020, 12:04 AM IST