छिंदवाड़ा। मशहूर हास्य कलाकार राकेश बेदी एक नाटक के मंचन के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हुए कहा कि जब भारत की संसद में कोई कानून बनता है, तो उसका समर्थन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर विरोध करना है, तो शांतिपूर्ण विरोध करना चाहिए.
छिंदवाड़ा पहुंचे हास्य कलाकार राकेश बेदी, CAA का किया समर्थन
छिंदवाड़ा जिले में मशहूर हास्य कलाकार राकेश बेदी पहुंचे. उन्होंने CAA का समर्थन करते हुए कहा कि जब संसद में कोई कानून बनता है, तो उसका सभी को समर्थन करना चाहिए.
छिंदवाड़ा पहुंचे हास्य कलाकार राकेश बेदी
कई टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में हास्य अभिनेता का किरदार निभा चुके राकेश बेदी ने कहा कि बेवजह सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर लोग अपना और देश का नुकसान करते हैं. वहीं उन्होंने दीपिका पादुकोण के जेएनयू में जाने पर कहा कि उनके वहां जाने पर कोई एतराज नहीं है, लेकिन अगर वे गई थीं, तो उन्हें कुछ बोलना चाहिए था, इससे उनके जाने का मकसद समझ में आता.
Last Updated : Jan 13, 2020, 9:47 AM IST