छिंदवाड़ा। बैतूल रोड़ पर एक पिकअप और बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में पिकअप सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. जिनकी हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही, मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बस और पिकअप की आमने- सामने टक्कर, चार लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर - खुनाझिर गांव
छिंदवाड़ा जिले में बैतूल रोड पर एक बस और पिकअप वाहन की आमने सामने टक्कर हो गई, इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं.
बस और पिकअप में भिड़ंत
बैतूल की ओर से आ रही राहुल बस सर्विस की बस की छिंदवाड़ा से दूध लेकर जा रहे पिकअप वाहन की जोरदार टक्कर हो गई है. बताया जा रहा है कि सुबह- सुबह घना कोहरा था, जिसकी वजह से विजिबिलिटी कम हो गई थी. दोनों चालक सामने से आ रही एक-दूसरे वाहनों को देख नहीं सके.
Last Updated : Dec 17, 2019, 3:34 PM IST