छिंदवाड़ा। देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. वहीं छिंदवाड़ा के हिस्ट्री ऑफ मेडिकल कॉलेज में कलेक्टर ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए डॉक्टरों की बैठक ली. साथ ही मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. साथ ही कोरोना वायरस को लेकर चर्चा की.
छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर ,डॉक्टरों की ली बैठक - Chhindwara Institute of Medical College
कोरोना वायरस के बढ़ते केस को देखते हुए छिंदवाड़ा के हिस्ट्री ऑफ मेडिकल कॉलेज में कलेक्टर ने डॉक्टरों की बैठक ली. साथ ही मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया.
छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस को लेकर छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज में कलेक्टर ने निरीक्षण किया. कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए मेडिकल कॉलेज में लैब बनाई गई है. जहां पर सैंपलिंग और टेस्टिंग का कार्य ट्रायल चल रहा है. डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन के साथ कलेक्टर और डीन ने मीटिंग ली, जल्द ही कोरोना वायरस को लेकर टेस्टिंग छिंदवाड़ा में शुरू कर दी जाएगी.
बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 16 हजार 341 पहुंच गई है, जिसमे एक्टिव केस की संख्या 3 हजार 475 दर्ज की गई है. अब तक ठीक होने वालों की संख्या 12 हजार 232 दर्ज की गई है. वहीं अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 634 दर्ज की गई है. वहीं छिंदवाड़ा में अब तक कोरोना के 70 मरीज पाए गए है. वहीं कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 17 है. छिंदवाड़ा में कोरोना से अब तक कुल 51 लोग ठीक हो चुके हैं और 2 लोगों की मौत हो चुकी है.