मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गेहूं उपार्जन केंद्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, अनियमितताओं पर प्रभारियों से जताई नाराजगी - SP Vivek Agarwal Chaurai

छिंदवाड़ा के बिंझावाड़ा में बने गेहूं उपार्जन केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिला कलेक्टर सौरभ सुमन पहुंचे. जहां उन्होंने अनियमितताओं को लेकर प्रभारियों पर नाराजगी जताई.

Collector visited wheat purchasing center in Chhindwara
गेहूं उपार्जन केंद्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

By

Published : May 17, 2020, 7:45 PM IST

छिंदवाड़ा। चौरई क्षेत्र से गेहूं उपार्जन केंद्रों की लगातार प्रशासन को शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद आज गेहूं उपार्जन केंद्र बिंझावाड़ा का जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अनियमितताओं के लिए प्रभारियों पर नाराजगी जताई.

गेहूं उपार्जन केंद्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा चौरई क्षेत्र के बिंझावाड़ा में बने गेहूं उपार्जन केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. उपार्जन केन्द्र मे निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों से चर्चा की, किसानों ने चर्चा मे उपार्जन केंद्र में हो रही अनियमितताओं और अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया. जिसमें किसानों ने बताया कि उपार्जन केंद्र में बारदाने की किल्लत चल रही है. उनकों तीन से चार दिन तक अपनी उपज तुलवाने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है और खराब मौसम के कारण बारिश से अनाज भीग रहा है.

खरीदी केंद्र में कर्मचारी किसानों की समस्याओं को नहीं सुन रहे हैं. जिस पर कलेक्टर सुमन ने किसानों द्वारा बताई गई समस्याओं को जानकर उपार्जन केंद्र मे उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से जानकारी मांगी. इस दौरान उन्होंने पाया कि अधिकारी कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. जिसमें सुधार के लिए अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए तत्काल व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए और कहा की जिन गेहूं केंद्रों में बारदाने और अन्य समस्याएं आ रही हैं तत्काल उन्हें दूर करें.

दोबारा लापरवाही सामने आने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर सौरभ सुमन के साथ पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल चौरई, एसडीएम मेघा शर्मा, तहसीलदार राय सिंह कुशराम के साथ स्टाफ उपस्थित रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details