छिंदवाड़ा। चौरई क्षेत्र से गेहूं उपार्जन केंद्रों की लगातार प्रशासन को शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद आज गेहूं उपार्जन केंद्र बिंझावाड़ा का जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अनियमितताओं के लिए प्रभारियों पर नाराजगी जताई.
जिला कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा चौरई क्षेत्र के बिंझावाड़ा में बने गेहूं उपार्जन केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. उपार्जन केन्द्र मे निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों से चर्चा की, किसानों ने चर्चा मे उपार्जन केंद्र में हो रही अनियमितताओं और अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया. जिसमें किसानों ने बताया कि उपार्जन केंद्र में बारदाने की किल्लत चल रही है. उनकों तीन से चार दिन तक अपनी उपज तुलवाने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है और खराब मौसम के कारण बारिश से अनाज भीग रहा है.