मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर और एसपी ने किया आइसोलेशन वार्ड का औचक निरीक्षण - कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

छिंदवाड़ा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए के सिंगोड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसका कलेक्टर और एसपी ने औचक निरीक्षण किया.

Collector did surprise inspection of Singodi isolation ward
आइसोलेशन वार्ड का कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण

By

Published : Mar 30, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 8:02 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए के सिंगोड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें 30 वार्डों की व्यवस्था की गई है. जिसका कलेक्टर और एसपी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में बिजली, पानी, दवाइयां और भोजन आदि की व्यवस्थाओ का भी जायजा लिया. इस दौरान पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

आइसोलेशन वार्ड का कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण

इस अस्पताल में संदिग्ध मरीजों के आने के लिए अलग से गेट बनाया गया है. जिससे संक्रमण न फैल सके. वहीं डॉक्टर सुवर्णा सूर्यवंशी ने लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सभी अपने घर के अंदर ही रहें और घर से बाहर न निकलें. इसके साथ ही मुंह पर मास्क लगाने और कई बार हाथों को साबुन या सेनिटाइजर से साफ करें. तभी इस महामारी को जड़ से समाप्त किया जा सकता है.

Last Updated : Mar 30, 2020, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details