छिंदवाड़ा।परासिया के पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया ने कोयला परिवहन ठेकेदार पर चोरी का आरोप लगाते हुए खिरसाडोह साइडिंग में सीसीटीवी कैमरे के साथ ही सीआरपीएफ के जवान तैनात करने की मांग को लेकर कलेक्टर से शिकायत कर ज्ञापन सौंपा है. ताकि करोड़ों की चोरी को रोका जा सके. मध्यप्रदेश में सिंगाजी पावर प्लांट को अच्छा कोयला परिवहन हो सके. (chhindwara coal crisis)
ठेकेदार पर लगाया बिजली चोरी का आरोपःपरासिया के भाजपा पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया ने कलेक्टर से मिलकर बताया कि उरधन कोयला खदान में उच्च गुणवत्ता का कोयला निकलता है जो सिंगाजी पावर प्लांट खंडवा में सप्लाई होता है. उरधन कोयला खदान से खिरसाडोह रेलवे साइडिंग तक कोयला परिवहन का काम एक ठेकेदार को दिया गया है. पूर्व विधायक ने बताया कि उन्हें जानकारी लगी है कि ठेकेदार के द्वारा महाराष्ट्र से कोयले का डस्ट लाकर साइडिंग में डंप किया जाता है. (coal corruption in chhindwara)