मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट में कोल करप्शन, पूर्व विधायक ने केलक्टर को सौंपा ज्ञापन

छिंदवाड़ा में पूर्व विधायक ने कोयला करप्शन को लेकर कलेक्टर से मिलकर शिकायत की है. उन्होंने कहा कि जिले में चल रही धांधली को जल्द से जल्द रोका जाए, ताकि प्रदेश में कोयला संकट पैदा न हो.

MLA submitted memorandum to chhindwara  Collector
पूर्व विधायक ने केलक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Apr 26, 2022, 12:58 PM IST

छिंदवाड़ा।परासिया के पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया ने कोयला परिवहन ठेकेदार पर चोरी का आरोप लगाते हुए खिरसाडोह साइडिंग में सीसीटीवी कैमरे के साथ ही सीआरपीएफ के जवान तैनात करने की मांग को लेकर कलेक्टर से शिकायत कर ज्ञापन सौंपा है. ताकि करोड़ों की चोरी को रोका जा सके. मध्यप्रदेश में सिंगाजी पावर प्लांट को अच्छा कोयला परिवहन हो सके. (chhindwara coal crisis)

ठेकेदार पर लगाया बिजली चोरी का आरोपःपरासिया के भाजपा पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया ने कलेक्टर से मिलकर बताया कि उरधन कोयला खदान में उच्च गुणवत्ता का कोयला निकलता है जो सिंगाजी पावर प्लांट खंडवा में सप्लाई होता है. उरधन कोयला खदान से खिरसाडोह रेलवे साइडिंग तक कोयला परिवहन का काम एक ठेकेदार को दिया गया है. पूर्व विधायक ने बताया कि उन्हें जानकारी लगी है कि ठेकेदार के द्वारा महाराष्ट्र से कोयले का डस्ट लाकर साइडिंग में डंप किया जाता है. (coal corruption in chhindwara)

एमपी में गहराया बिजली का संकट ! भाजपा का दावा, रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण प्रदेश में कोयले का संकट

उच्च गुणवत्ता का कोयला उमरेठ मोरडोंगरी के रास्ते महाराष्ट्र में सप्लाई किया जाता है. वही सिंगाजी पावर प्लांट खंडवा में डस्ट मिला हुआ कोयला सप्लाई किया जा रहा है. इससे शासन को करोड़ों रुपए की क्षति हो रही है. इतना ही नहीं जब सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट में खराब कोयला जाएगा तो बिजली उत्पादन भी प्रभावित होगा. इसके लिए उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि वे खिरसाडोह साइडिंग में सीसीटीवी कैमरा के साथ ही वहां पर सीआरपीएफ के जवान तैनात करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details