छिंदवाड़ा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण इलाकों के स्ट्रीट वेंडर्स से बातचीत की है. इस दौरान सभी स्ट्रीट वेंडर्स ने सीएम को कोरोना संक्रमण के दौरान आई परेशानियों से अवगत कराया है.
- जून से खुलेंगी दुकानें
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष (छिंदवाड़ा) से विडियो कांफ्रेंस के जरिए सीएम से बात करते वक्त ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ने मुख्यमंत्री शिवराज को बताया कि आम दिनों में रोजाना उनका 250-300 रुपए प्रतिदिन व्यापार हो जाता था, लेकिन लॉकडाउन के चलते अभी सब कुछ बंद है और उन लोगों के सामने अपने परिवार की आजीविका चलाना तक मुश्किल हो रहा है. जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज कहा कि जून के महीने से धीरे-धीरे दुकानें खुलने लगेगी. तब सभी अपनी दुकान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखे, उनके पास जो ग्राहक आते हैं उन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहें.
- स्ट्रीट वेंडर्स के खातों में 1000 रुपए