मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा के बाद राघौगढ़ के दौरे पर शिवराज, EVM पर ये क्या बोले सीएम, किसे दिया फ्लाइंग किस - शिवराज ने फ्लाइंग किस दी

Shivraj Gave Flying kiss: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. सीएम हारी हुई सीटों का दौरा कर रहे हैं. वहीं छिंदवाड़ा के बाद शिवराज राघौगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने जनता का अभिवादन लेते हुए फ्लाइंग किस भी दिया.

Shivraj Gave Flying kiss
सीएम शिवराज ने दिया फ्लाइंग किस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 9:35 PM IST

राघौगढ़ दौरे पर सीएम शिवराज

भोपाल। चुनाव नतीजे आ जाने के बाद भी सीएम शिवराज के सियासी स्टंट बरकरार हैं. राघौगढ़ दौरे पर गए शिवराज ने आभार सभा में ईवीएम को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कांग्रेस पर ईवीएम को लेकर निशाना साधा और कहा कि आज कल बहाने बनाए जा रहे हैं कि ईवीएम में हार गए ईवीएम में हार जाते तो हम अपने बंटी बना को चार सौ वोट से पीछे रहने देते रे राजा. उन्होंने कहा कि ईवीएम ने नहीं दिग्विजय कमलनाथ के अहंकार ने कांग्रेस को हराया है.

तो हम बंटी बना को चार सौ वोट से पीछे रहने देते:राघौगढ़ की आभार सभा में शिवराज ने कहा कि आज कल बहाने बनाए जा रहे हैं. बहाने ईवीएम में हार गए. अरे ईवीएम में हार जाते तो हम बंटी बना को चार सौ वोट से कैसे पीछे रहने देते रे राजा. हम वहीं नहीं जिता देते खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे. सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ दिग्विजय सिंह ईवीएम ने नहीं आपको आपके अहंकार ने हराया है. कर्नाटक जिस दिन कांग्रेस जीती. उस दिन एमपी में बीजेपी की जीत पक्की हो गई. कर्नाटक में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस अहंकार से भर गई. इन्हें लगा एमपी में चुनाव जीत गए, मंत्री मण्डल बन गया, विभाग बंट गए. सूट सिला लिए लेकिन उन्होंने नहीं देखा मेरी लाड़ली बहनों का आशीर्वाद कहां बरस रहा है.

यहां पढ़ें...

उफ्फ ये शिवराज का फ्लाईंग किस: जनता से आत्मीयता दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे शिवराज का राघौगढ़ का एक वीडियो जिसमें हेलीकॉप्टर से उतरते ही वे जनता की तरफ बढ़ते हैं. वहां खड़ी भीड़ को फ्लाइंग किस देते हैं. इस तरह के एक्शन शिवराज पहली बार ही करते दिखाई दे रहे हैं. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद भी वे काफी देर तक लाड़ली बहनों और बच्चियों से बात करते हैं. शिवराज इन दिनों कोई मौका नहीं छोड़ रहे ये बताने का कि उनके साथ जनता का कितना मजबूत इमोशनल कनेक्शन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details