छिन्दवाड़ा।अपने अलग अंदाज और स्वाभाव के लिए पहचाने जाने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर चर्चा में हैं. पहली चर्चा तो उनके नेतृत्व में प्रदेश में बीजेपी की वापसी, दूसरी चर्चा चुनाव जीत के बाद अपने पहले दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचकर आदिवासी कार्यकर्ता के घर खाना खाने पर हो रही है.
बता दें, भले ही प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिल गया है, लेकिन बीजेपी को छिंदवाड़ा की सभी सीटों पर हार का सामना पड़ा है. इससे पहले मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली न जाने की बात कहकर छिंदवाड़ा आकर लोकसभा चुनाव की तैयारी करने की हुंकार भरी थी.
बूथ अध्यक्ष के घर खाया खाना बोले- दिल्ली नहीं जाऊंगा:वार्ड नम्बर 20 के बूथ अध्यक्ष मोहन मर्सकोले के घर CM शिवराज ने खाना खाया. उन्होंने कहा कि आदिवासी कार्यकर्ता के घर मक्के और ज्वार की रोटी चटनी और फरास बीन की सब्जी सेवइयां की खीर खाई है. इस दौरान सीएम ने कहा कि वे मध्य प्रदेश की जनता की सेवा करेंगे उन्हें दिल्ली नहीं जाना है. इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान महिलाओं के पैर धोकर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए पूरे प्रदेश की महिलाओं को धन्यवाद दिया है.