छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा जिले की दो तहसील मिलाकर नया जिला बनाने की घोषणा की है. हनुमान लोक के लिए भूमि पूजन करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पांढुर्णा, सौसर और नांदनवाड़ी को मिलाकर एक नया जिला बनाया जाएगा. पांढुर्णा और सौसर विधानसभा में आदिवासी समाज का एक बड़ा वोट बैंक है, ऐसे में पांढुर्णा के वोट बैंक को साधने और लंबे समय से चली आ रही जिला बनाने की मांग पर विराम लगाते हुए सीएम ने यहां पर घोषणा की है. अपने पहले दौरे के दौरान भी सीएम शिवराज सिंह चौहान पांढुर्ना को जिला बनाने के लिए विचार करने की बात कह चुके थे.
महाराष्ट्र के नागपुर से लगा है पांढुर्ना:सालों से 'पांढुर्ना जिला बनाओ समिति' पांढुर्णा को जिला बनाने की मांग कर रही है. ये महाराष्ट्र के नागपुर जिले से सटा हुआ है और छिंदवाड़ा से पांढुर्णा की दूरी 90 किलोमीटर है. ऐसे में आम लोगों को अपने सरकारी काम कराने के लिए छिंदवाड़ा पहुंचना पड़ता है, जो काफी दिक्कतों भरा होता है. सौसर के लोग भी सौसर को जिला बनाने के लिए अभियान चला रहे थे. आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर संभावना यही जताई जा रही है कि सीएम ने चुनावी साल में बड़ी घोषणा की है.