मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP News District: चुनावी साल में CM शिवराज का बड़ा दांव, पांढुर्णा बनेगा नया जिला, किसे होगा नफा और किसे होगा नुकसान, जानिए - Pandhurna contribution to agriculture and revenue

चुनावी साल में सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा की है. कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा की 2 तहसीलों पांढुर्णा और सौसर को मिलाकर प्रदेश का 55वां जिला बनाने का ऐलान किया है. बता दें कि आदिवासी समाज का बड़ा वोट बैंक इन इलाकों में है.

mp assembly election 2023
चुनावी साल में सीएम शिवराज का बड़ा दांव

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 6:33 AM IST

Updated : Aug 25, 2023, 7:46 AM IST

मुख्यमंत्री शिवराज ने पांढुर्णा को जिला बनाने का किया ऐलान

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा जिले की दो तहसील मिलाकर नया जिला बनाने की घोषणा की है. हनुमान लोक के लिए भूमि पूजन करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पांढुर्णा, सौसर और नांदनवाड़ी को मिलाकर एक नया जिला बनाया जाएगा. पांढुर्णा और सौसर विधानसभा में आदिवासी समाज का एक बड़ा वोट बैंक है, ऐसे में पांढुर्णा के वोट बैंक को साधने और लंबे समय से चली आ रही जिला बनाने की मांग पर विराम लगाते हुए सीएम ने यहां पर घोषणा की है. अपने पहले दौरे के दौरान भी सीएम शिवराज सिंह चौहान पांढुर्ना को जिला बनाने के लिए विचार करने की बात कह चुके थे.

महाराष्ट्र के नागपुर से लगा है पांढुर्ना:सालों से 'पांढुर्ना जिला बनाओ समिति' पांढुर्णा को जिला बनाने की मांग कर रही है. ये महाराष्ट्र के नागपुर जिले से सटा हुआ है और छिंदवाड़ा से पांढुर्णा की दूरी 90 किलोमीटर है. ऐसे में आम लोगों को अपने सरकारी काम कराने के लिए छिंदवाड़ा पहुंचना पड़ता है, जो काफी दिक्कतों भरा होता है. सौसर के लोग भी सौसर को जिला बनाने के लिए अभियान चला रहे थे. आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर संभावना यही जताई जा रही है कि सीएम ने चुनावी साल में बड़ी घोषणा की है.

छिंदवाड़ा को उठाना पड़ेगा आर्थिक नुकसान:सौसर और पांढुर्णा को मिलाकर नया जिला बनने से छिंदवाड़ा को राजस्व का काफी नुकसान होगा. दरअसल सौसर और पांढुर्णा इलाके में छिंदवाड़ा जिले का सबसे बड़ा सागौन का जंगल और खनिज संसाधन से लेकर संतरा और कपास की महत्वपूर्ण फसल की ऊपज इसी इलाके में होती है. अलग जिला बनाने से छिंदवाड़ा को मिलने वाला राजस्व का काफी नुकसान होगा.

Also Read:

कमलनाथ को कमजोर करने का प्लान:पांढुर्णा विधानसभा में 2013 और 2018 के चुनावों से कांग्रेस काबिज है. आदिवासी मतदाता होने के कारण कांग्रेस और कमलनाथ का काफी प्रभाव भी है. यही कारण है कि कमलनाथ को कमजोर करने के उद्देश्य और आदिवासी वोट बैंक को साधने के लिए सीएम पांढुर्णा को 55वां जिला बनाने की घोषणा की है.

Last Updated : Aug 25, 2023, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details