छिंदवाड़ा। गृह जिले छिंदवाड़ा के तीन दिनों के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में मैग्नीफिसेंट का आयोजन किया जाएगा. जो केवल दिखावे के लिए नहीं होगा बल्कि इस आयोजन के बाद प्रदेश में उद्योगों की झड़ी लग जाएगी.
सीएम कमलनाथ ने कहा-दिखावे के लिए नहीं होगा मैग्नीफिसेंट, प्रदेश में लगेगी उद्योगों की झड़ी - Jhabua by-election
अपने गृह जिले छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में होने वाला मैग्नीफिसेंट केवल दिखावे के लिए नहीं होगा. बल्कि इस आयोजन के बाद प्रदेश में उद्योगों की झड़ी लगेगी. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है, केंद्र सरकार को इस पर विचार करना चाहिए.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में किस तरह से उद्योगपति इन्वेस्ट करेंगे इस पर विचार किया जाएगा. जिसके साथ ही मध्यप्रदेश में उद्योगों की झड़ी लगेगी. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस वक्त पूरा देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. लेकिन केंद्र सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है.
सीएम ने कहा कि देश की इस स्थिति पर केंद्र सरकार को विचार करना चाहिए. वहीं झाबुआ उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार झाबुआ की जनता कांग्रेस को ही जिताएगी. कांग्रेस पार्टी झाबुआ में बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी.