छिंदवाड़ा।मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के हेमंत करकरे पर दिए बयान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मैं इसकी घोर निंदा करता हूं. यह बयान वर्दी में जितने भी फोर्सेस हैं उन सभी का अपमान है. साथ ही उन्होंने कहा कि यही शुरुआत है तो मैं सोचता हूं कि प्रज्ञा का क्या अंत होगा.
सीएम कमलनाथ ने की साध्वी प्रज्ञा के बयान की निंदा, कहा- ये शुरुआत है तो अंत क्या होगा
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के हेमंत करकरे पर दिए बयान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मैं इसकी घोर निंदा करता हूं. यह बयान वर्दी में जितने भी फोर्सेस हैं उन सभी का अपमान है.
कमलनाथ, मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हनुमान जयंती के अवसर पर सिमरिया में स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए. साथ ही कमलनाथ ने भक्तों के साथ सेल्फी भी ली. इस दौरान उनके साथ उनके पुत्र नकुलनाथ और बहु भी मौजूद रहे.
इस दौरान उन्होंने छिंदावाड़ा की जनता को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं भी दी हैं. उन्होंने कहा कि मैं छिंदवाड़ा और देश की जनता को हनुमान जयंती के इस पावन अवसर पर बहुत शुभकामनाएं.