मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांधीगंज में होने वाली भजन संध्या में शिरकत करेंगे सीएम कमलनाथ - भजन संध्या समारोह में भाग लेंगे

मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को छिंदवाड़ा के गांधी गंज में गांधी प्रतिमा के पास भजन संध्या में शामिल होंगे. 6 जनवरी 1921 को अपनी यात्रा के दौरान गांधी जी ने इसी जगह पर जनसभा को संबोधित किया था.

कार्यक्रम की तैयारियां
कार्यक्रम की तैयारियां

By

Published : Jan 4, 2020, 10:33 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 7:25 AM IST

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को छिंदवाड़ा गांधीगंज स्थित गांधी प्रतिमा परिसर में भजन संध्या समारोह में भाग लेंगे और गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगे. गांधी गंज वही स्थान है, जहां महात्मा गांधी ने 6 जनवरी 1921 की शाम आमसभा को संबोधित किया था.

कार्यक्रम की तैयारियां


महात्मा गांधी दो बार छिंदवाड़ा आए थे पहली बार 6 जून 1921 को और दूसरी बार 29 नवंबर 1933 को. महात्मा गांधी 6 जनवरी 1921 को अली बंधुओं के साथ कार से छिंदवाड़ा आए थे उन्होंने सेठी नरसिंहदास अग्रवाल की धर्मशाला में ठहराया गया, दोपहर में ग्रामीण महिलाओं की एक सभा में उन्होंने भाषण दिया और शाम को गांधीगंज मैदान में आम सभा को संबोधित किया.


बापू ने देशभक्ति की व्याख्या की और देशवासियों के महत्व को समझाया था, एकता का महत्व बताया और स्वराज प्राप्ति के उद्देश्य स्पष्ट किया. इस सभा में तिलक स्वराज कोष तथा खिलाफत कोष के लिए धन एकत्रित किया गया था. सभा स्थल पर स्मृति को संजोते हुए गांधी प्रतिमा लगाई गई है, जिस पर सीएम कमलनाथ माल्यार्पण करेंगे और यहीं पर भजन संध्या कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

Last Updated : Jan 5, 2020, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details