छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ दो दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम कमलनाथ कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. आज मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सतपुड़ा क्लब में कॉफी हाउस और चार्टर्ड बसों का शुभारंभ किए, जिसके बाद सीएम ने कॉफी का स्वाद भी लिया.
बेटे के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिया कॉफी का स्वाद, यात्रियों को दी चार्टर्ड बसों की सौगात - Indian Coffee House
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के यात्रियों को जबलपुर, भोपाल और इंदौर तक आने जाने के लिए चार्टर्ड बसों की सौगात दी है, जबकि सतपुड़ा क्लब में इंडियन कॉफी हाउस का शुभारंभ किए, इसके बाद कॉफी का स्वाद भी लिए.
सीएम ने कॉफी हाऊस के शुभारंभ के बाद सतपुड़ा क्लब के इंडियन कॉफी हाउस में बैठकर कॉफी का स्वाद लिया. साथ ही कॉफी हाउस के मैनेजर को अपने अनुभव बताते हुए कहा कि संसद भवन की कैंटीन में वे अधिकतर इंडियन कॉफी हाउस की ही कॉफी पीते थे.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के यात्रियों को सौगात देते हुए छिंदवाड़ा से जबलपुर, भोपाल और इंदौर तक चलने के लिए चार्टर्ड बसों की सौगात दी है. मुख्यमंत्री और सांसद नकुल नाथ ने बसों का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद बस के अंदर जाकर बस की सुविधाओं का जायजा लिया.