मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM कमलनाथ के सपनों के शहर का तैयार हुआ प्लान, देखिए कैसा होगा भविष्य का छिंदवाड़ा - chhindwara news

मुख्यमंत्री कमलनाथ के छिंदवाड़ा शहर को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर काम शुरू हो गया है. नगर निगर के द्वारा स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को सरकार ने हरी झंडी दे दी है.

छिंदवाड़ा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए काम शुरू

By

Published : Jul 2, 2019, 3:27 PM IST


छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा को स्मार्ट सिटी बनाने के सपने को साकार करने का काम शुरू हो गया है. छिंदवाड़ा जल्द ही मिनी सिटी की तर्ज पर विकसित होगा. इसके लिए नगर निगम ने प्रोजेक्ट तैयार कर सीएम कमलनाथ के सामने पेश किया था, जिसे मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दे दी है.

छिंदवाड़ा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए काम शुरू

शहर के चौतरफा विकास में धर्मटेकरी भरतादेव और जेल बगीचा जैसे मल्टी प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिली है. बताया जा रहा है कि फंड मिलने के बाद छिंदवाड़ा को संवारने का काम अगस्त से शुरू हो जाएगा.
ऐसे बनेगी स्मार्ट सिटी

⦁ भरतादेव में बनेगा पातालकोट की जड़ी-बूटियों का गार्डन.
⦁ बटरफ्लाई गार्डन मेडिसिन बगीचा और स्पाइस पार्क का निर्माण.
⦁ तकरीबन 50 एकड़ के क्षेत्र को विकसित किया जाना है.
⦁ पर्यटकों के लिए बैटरी चलित गाड़ियां और पाथ वे निर्माण के अलावा रिवर फ्रंट एरिया को भी विकसित किया जाएगा.
⦁ सालों से लंबित जेल बगीचा को निखारने पर भी होगा काम.
⦁ जेल बगीचा में स्वीमिंग पूल जिम के साथ-साथ ओपन थिएटर भी होगा.
⦁ बच्चों के लिए प्लेग्राउंड और शहरवासियों के लिए आधुनिक पार्क का निर्माण भी होगा.
⦁ धर्म टेकरी के 27 एकड़ के बड़े इलाके में हरी-भरी वादियों के साथ विकसित करने का प्लान.
⦁ शहर में बनेंगे 6 स्मार्ट टॉयलेट, 1 करोड़ 65 लाख का खर्च.
⦁ चंदन गांव के कांजी हाउस को गौशाला के रूप में किया जाएगा परिवर्तित.
⦁ इस गौशाला को बनाने में 56 लाख खर्च होंगे, 250 गाय रखने की होगी क्षमता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details